दुर्ग
सांसद बघेल- विधायक ईश्वर ने दी शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ महोत्सव राज्योत्सव के दूसरे दिन गंजपारा परिसर में संस्कृति, संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला। लोगों की भीड़ विभिन्न स्टॉलों और प्रदर्शनियों में उमड़ पड़ी। विभागीय प्रदर्शनियां राज्योत्सव को और भी आकर्षक बना रही है। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर युवाओं की विशेष भीड़ देखने को मिली। विभाग के द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, जनमन पत्रिका तथा अन्य पुस्तिकाएं वितरित की जा रही हैं। युवा और विद्यार्थी इन योजनाओं के प्रति गहरी रुचि दिखाई और जानकारी प्राप्त की।
शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंडवानी गायिका प्रतिमा बारले द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। विनय गायकवाड़ द्वारा ओडिसी नृत्य, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, सृष्टि बिश्वास द्वारा कत्थक, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य, जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिससे दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा परिसर गुंजायमान कर दिया। प्रसिद्ध कलाकार पंडवानी गायिका प्रतिमा बारले द्वारा मंच को जीवंत कर दिया। खंजरी, मंजीरा , ढोलक जैसे वाद्ययंत्र के स्वर लहरियों के बीच दर्शक कलाकारों के साथ झूम उठे। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर कलाकारों की लयबद्ध प्रस्तुति ने दर्शकों को छत्तीसगढ़ की मिट्टी और संस्कृति से जोड़ दिया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की संस्कृति को जीवंत किया। विभिन्न स्टॉलों से लेकर सांस्कृतिक मंच तक हर जगह रौनक और उत्सव का माहौल बना रहा।
25वीं रजत जयंती के पावन अवसर पर राज्योत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि विजय बघेल एवं विधायक साजा ईश्वर साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने प्रदेशवासियों को राज्योत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यशस्वी एवं तेजस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हमें छत्तीसगढ़ राज्य एक उपहार के रूप में प्रदान किया, जो आज निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। अटल जी ने ही उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे नए राज्यों का गठन किया था।
सांसद बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में शासन-प्रशासन, कलाकारों, उद्योगपतियों, किसानों, साहित्यकारों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों ने अपने परिश्रम और समर्पण से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम सब छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने भी प्रदेशवासियों को राज्योत्सव की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ एक समृद्ध और स्वावलंबी राज्य के रूप में उभर रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह, अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, वनमंडलाधिकारी दीपेश कपिल, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, एसडीएम हितेश पिस्दा, महेश राजपूत, उत्तम ध्रुव, सुरेन्द्र कौशिक सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम जनता उपस्थित थे।


