दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 नवंबर। भिलाई तेलुगु समाज एवं छत्तीसगढ़ तेलुगु महासंघम के तत्वावधान मे आन्ध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से केम्प-1, अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु चौक भिलाई मे संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम के प्रदेश अध्यक्ष आर. मुरली (रायपुर) अध्यक्षता भिलाई तेलुगु समाज के बी.जोगा राव ने की। विशिष्ट अतिथि गण संरक्षक वी.रामा राव (बिलासपुर) आदिनारायण अध्यक्ष कोरबा तेलुगु समिति, रूद्र मूर्ती,जे. कोरमा राव, (भिलाई) वार्ड 30 पार्षद सत्या देवी जयसवाल व राज कुमार जयसवाल पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रजलित किए तत्पश्चात समाज के गणमान्य लोग अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु को भावभीन श्रध्दासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रगतिनगर वार्ड-30 पार्षद सत्या देवी जयसवाल को महिलाओं ने शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मान किए। अध्यक्ष बी.जोगाराव ने उपस्थित लोगों को स्वागत करते हुए कहा कि श्रीरामुलु ने एक गरीब परिवार मे 1901 मे जन्म लिया वे बचपन से ही देश भक्ती मे रूचि थे।
मुख्य अतिथि आर.मुरली ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश मे मात्र भिलाई में अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु की प्रतिमा 2003 मे स्थापित करना बहुत ही गर्व की बात है। अमर पोट्टी श्रीरामुलु ने 58 दिन अमरण अनशन कर आपनी प्राण त्यागे तब आन्ध्र प्रदेश बना।

विशिष्ठ अतिथि प्रगति नगर वार्ड क्र. 30 के पार्षद सत्या देवी जयसवाल ने आन्ध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों राज्यों एक साथ स्थापना होना हमारी सौभाग्य है और आज के दिन मुझे तेलुगु समाज द्वारा सम्मान करना मेरा सौभाग्य मानती हूॅ।
इस अवसर पर भिलाई तेलुगु समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.भास्कर राव, राजेन्द्र,वी.योगी रत्नम, गुन्नाराव, महेश राव, के.शिवा, के.दिलीप, एल.तिरूपति राव, ई.तुलसी राव, ए.वासुदेव, जी.शंकर राव, बी.देवदास, एम.एस.राव,के.वेंकट राव. अप्पाराव, जे. नरसिंह अचार्य, के.राजु , के.धनराजु. ए.हेमराजु,के. कृष्ण मूर्ती, छत्तीसगढ तेलुगु महासंगम से प्रदेश उपाध्यक्ष बी.वेणु गोपाल, एस.गणेश, एन.रमन मूर्ती, पी. अदिनारायण, सी.एच. श्रीनिवास, डी.किरण ए.श्रीनिवास राव, के.गणेश, बी.सूर्य नारायण, ई.राम प्रसाद, एम.वेंकट बाबु, सागर श्रीनु, आदि उपस्थित थे।


