दुर्ग

एग्रीस्टेक पोर्टल पंजीयन त्रुटि सुधार का विकल्प नहीं होने से किसान परेशान
02-Nov-2025 7:14 PM
एग्रीस्टेक पोर्टल पंजीयन त्रुटि सुधार का विकल्प नहीं होने से किसान परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 नवंबर।
एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन के दौरान हुई त्रुटि सुधार का विकल्प नहीं होने से अनेक किसान परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर तकनीकी दिक्कत के चलते भी कई किसान पोर्टल में पंजीयन से वंचित रह गए हैं। इधर मामले में शासन का भी कोई दिशा निर्देश नहीं मिलने से ऐसे किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार ने बताया कि बोड़ेगांव निवासी देहुति शर्मा के नाम पर उनकी कृषि भूमि है मगर एग्री स्टेक पोर्टल में उनके बेटे सुनील के नाम पर पंजीयन हो गया है। पोर्टल में पंजीयन के दौरान होने वाली त्रुटि की सुधार हेतु कोई आप्शन नहीं है। लोक सेवा केन्द्र में पोर्टल पर पंजीयन के दौरान ऐसे ही अनेक किसानों के नाम में त्रुटि है जो सुधर नहीं पा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में संबंधित किसान कैसे अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेच पाएंगे।
जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू का कहना है कि नामांतरण, शामिलात खाता वाले अनेक किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं हो पाया है। कई बुजुर्ग किसानों के अंगुली के निशान एवं आईरिस नहीं लेने से पंजीयन नहीं हो पाया, ऐसे किसान किस तरह अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेच पाएंगे। इस संबंध में जल्द स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाना चाहिए।
यहां यह बताना लाजिमी है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग अंतर्गत पंजीयन से वंचित किसानों में दुर्ग जिले के भी 1498 किसान शामिल हैं। जिले में गत वर्ष कुल 106624 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था, इनमें से 105126 का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन हो पाया है।


अन्य पोस्ट