दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 नवंबर। अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से खाता खोलकर उसमें साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धारा 317 (2), 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित कुमार श्रीवास्तव निवासी पोटिया चौक को गिरफ्तार कर लिया है। पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त मूल अकाउंट के नंबर के संबंध में जानकारी मिलने पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का बैंक खाता धारक रोहित कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।
खाताधारक रोहित कुमार श्रीवास्तव (25 वर्ष) पिता रंजीत श्रीवास्तव निवासी आनंद विहार पोटिया चौक पद्मनाभपुर द्वारा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शाखा पोटिया में यह जानते हुए कि उक्त खाता को ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व अवैध धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से खाता खोला गया है, यह खाता 22 मार्च 2025 को धन अर्जित कर 23,310 रुपए को ऑनलाइन छल करते हुए खाते में प्राप्त किया गया है। यह साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम है जो छलपूर्वक बेईमानी से आरोपी रोहित कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


