दुर्ग

भारती समूह की संस्थाओं में मना राष्ट्रीय एकता दिवस
01-Nov-2025 5:35 PM
भारती समूह की संस्थाओं में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 नवंबर
।  भारती समूह की ही संस्था भारती आयुर्वेद महाविद्यालय एवं दुर्ग पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सरदार  वल्लभ भाई पटेल की जीवनी और उनके योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर  विभिन्न कार्यक्रम  जैसे रन आफ यूनिटी वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान, सामुदायिक पुलिसिंग, डाक्यूमेंट्री प्रदर्शन एवं सोशल मीडिया जागरूकता प्रसार आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक भारत - श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। कार्यक्रम में भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, संचालकगण शालिनी चंद्राकर, जय चंद्राकर, प्रबंधन से  प्रभजोत सिंह भुई,प्राचार्य डॉ. मनस रंजन होता, उप प्राचार्य डॉ. अमिया भोंसले, स्वाति पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर सुशील चंद्राकर ने अपने उदबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आधुनिक भारत के सम्राट अशोक है क्योकि एकीकृत आधुनिक भारत को बनाने का श्रेय उन्हे ही जाता है, युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने छात्रों को राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय एकता संदेश देश एक, हम एक की प्रतिज्ञा  ली।


अन्य पोस्ट