दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 नवंबर। अवैध रूप से नशीली कफ सिरप बेचने वालों के विरुद्ध पुलगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने अपने जुपीटर तथा एक्टिवा वाहन में एक एक कार्टून में प्रतिबंधित स्वापक औषधी कोडिन फास्फेट कप सिरप को बिक्री करने हेतु पीसेगांव बांथा तालाब नदी रोड थाना पुलगांव में ग्राहक तलाश कर रहे है। मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया जो पूछताछ में अपना नाम वासु चन्द्राकर उर्फ गोलू निवासी बैगा पारा नटराज मूर्ति के पास थाना सिटी कोतवाली व संजय तिवारी उर्फ सोनू निवासी गया नगर मानस मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली बताये।
संदेही संजय तिवारी के कब्जे से वाहन एक्टीवा सीजी 07 बीके 7647 में भूरा रंग के कार्टून के अंदर में प्रतिबंधित स्वापक औषधि कोडीन सिरप की शीशी में पूरी भरी हुई सीलबंद हालत में कुल 70 शीशी कीमत 12460 रुपए का कफ सिरप एंव नशीली कप सिरप कोडिन फास्फेट का बिक्री रकम 2000 रु. एवं एक नग सैमसंग मोबाईल फोन किमती 20000 हजार रु. बरामद किये है।
आरोपी वासु चन्द्राकर के कब्जे से अपने वाहन एक्टीवा सीजी 07 बी के 7647 में भूरा रंग के कार्टून के अंदर में प्रतिबंिधत स्वापक औषधि कोडीन सिरप की 60 शीशी कीमत 10680 रु का कफ सिरप एवं नशीली कप सिरप कोडिन फास्फेट का बिक्री रकम 1000 रु. एवं एक नग ओप्पो मोबाईल फोन कीमती 5000 हजार रु. बरामद किए हैं। कुल 130 शीशी कुल मात्रा 13 लीटर, 2 नग मोबाईल, 2 वाहन जब्त किए गए हैं।


