दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 30 अक्टूबर। भारत सरकार के संचार विभाग द्वारा चयनित लोगों को डाक नायक पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें ग्राम डुंडेरा के पोस्ट मास्टर तेजेश्वरी वैष्णव का चयन किया गया है।
ज्ञात है कि तेजेश्वरी वैष्णव पोस्ट मास्टर के रूप में 30वर्षों से ग्राम सहित डुंडेरा पोस्ट के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है जिसका चयन डाक नायक के रूप में हुआ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों सम्मान किया गया है।
भारत सरकार द्वारा सम्मान मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। सम्मान प्राप्त उपरांत निवास आगमन पर जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने पोस्ट मास्टर का शाल श्रीफल भेंटकर बधाई दिए व सम्मान किया।
इस दौरान पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कहा की भारत सरकार द्वारा हमारे ग्राम के पोस्ट मास्टर तेजेश्वरी वैष्णव को चयन कर सम्मानित करना हमारे ग्राम के लिए गौरव की बात है,तेजेश्वरी एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी है वे विभागीय योजनाओं को आसानी से ग्रामीणों तक पहुचाती है इस अवसर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे, सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनी, पत्रकार पवन बंजारे,समाजसेवी चंदूलाल गायकवाड़,जोरातराई के छाया पार्षद मनोज बंजारे,अजय साहू,ईश्वर साहू, योगेश फेकर उपस्थित थे।


