दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 अक्टूबर। प्रार्थी के भतीजे द्वारा लाई गई शराब को आरोपी ने पी लिया, इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने उस्तरे से दो लोगों पर वार कर दिया। दोनों को चोटें आई है।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी साहिल डहरिया के खिलाफ धारा 109 (1), 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पंचराम टंडन ग्राम मोहलाई वार्ड 18 सतनामी पारा निवासी है और वह मजदूरी का काम करता है। 28 अक्टूबर की शाम को प्रार्थी पंचराम टंडन का भतीजा प्रताप टंडन अपने पीने के लिए शराब खरीद कर लाया था जिसे आरोपी साहिल डहरिया पिता टेसू राम डहरिया पी गया। इस बात को लेकर प्रताप टंडन ने उससे कहा कि मेरी शराब क्यों पिए हो।
इस बात को लेकर आरोपी साहिल ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे धारदार दाढ़ी बनाने वाले उस्तरे से गले पर वार कर दिया। जब वह बचने के लिए मुड़ा तो बाय गर्दन के पास चोट आया, हाथ में भी उसे चोटें आई। इसी बीच प्रताप टंडन की मां मीना टंडन बीच बचाव करने के लिए आई तो आरोपी ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए चेहरे पर ब्लेड से वार कर दिया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रताप टंडन की स्थिति को नाजुक बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


