दुर्ग

ग्रामीण धीवर परगना स्तरीय महिला सम्मेलन
29-Oct-2025 9:13 PM
ग्रामीण धीवर परगना स्तरीय महिला सम्मेलन

दुर्ग, 29 अक्टूबर।  ग्रामीण धीवर परगना जेवरा सिरसा के तत्वावधान में परगना स्तरीय महिला सम्मेलन एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक एकता एवं आत्मनिर्भरता की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी. सार्वे  उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में माहेश्वरी हंकारा ने उपस्थित जनसमूह को महिला जागरूकता एवं सामाजिक सहभागिता के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। इस अवसर पर महिला पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष जानकी मटियारा, सचिव मोनिका ढीमर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ढीमर चुनी गईं। कार्यक्रम में गणेश धीवर (परगना अध्यक्ष), राजेन्द्र कुमार सार्वे (सचिव), पूरन ढीमर कोषाध्यक्ष, तथा सीताराम सार्वे (संरक्षक), टिकुराम सार्वे कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष की उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति निरंतर कार्य करने का आह्वान किया गया।


अन्य पोस्ट