दुर्ग

निषाद समाज का दीपावली मिलन
28-Oct-2025 8:14 PM
निषाद समाज का दीपावली मिलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अक्टूबर।
जिला निषाद (केंवट) समाज के तत्वावधान में जिला युवा प्रकोष्ठ संगठन द्वारा दीपावली मिलन समारोह ग्राम थनौद में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंजोरा परिक्षेत्र, नगपुरा परिक्षेत्र, भरदा चगोंरी परिक्षेत्र, चिरपोटी परिक्षेत्र के सम्मत ग्राम प्रमुख पंचगैहा परिक्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बिरेंद्र कुमार निषाद ने सामाजिक भाई चारे भाव जैसे विचार धारा में जुड़ाकर समाज को संगठित कर एकता में रहने पर संदेश दिया तथा जिला युवा प्रकोष्ठ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बैठक करने पर आश्वासन दिया। सभी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी। इस अवसर पर जिला बीजापुर निषाद समाज अध्यक्ष कोमल देव निषाद, जिला अध्यक्ष दुर्ग डॉ. घनश्याम निषाद, ओमप्रकाश निषाद, सियाराम  निषाद, महेश निषाद, नीलकमल निषाद, धनेश निषाद, भीम सिंह निषाद, सुदामा निषाद, लक्ष्मण निषाद, लखन निषाद, बुधेराम निषाद, केवल निषाद, आनंद निषाद, महेंद्र निषाद, ओमप्रकाश निषाद दिनेश निषाद, गौतरिया निषाद, खिलेश्वर निषाद, खिरेन्द्र निषाद, पंकज निषाद सहित परिक्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट