दुर्ग

छठ पूजा पर दुर्ग में दिखी भक्ति की छटा
28-Oct-2025 7:51 PM
छठ पूजा पर दुर्ग में दिखी भक्ति की छटा

शहर के विभिन्न तालाबों में अरुण वोरा पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अक्टूबर।
छठ पूजा के पावन अवसर पर पूर्व विधायक अरुण वोरा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर दुर्ग शहर के दीपक नगर, हरि नगर और सिंधिया नगर सहित विभिन्न तालाबों में जाकर श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे छठ मईया और भगवान भास्कर के पूजन-अर्चन में सम्मिलित होकर सभी के मंगल की कामना की। वोरा ने कहा कि छठ पर्व आस्था, संयम और आत्मिक शुद्धि का प्रतीक है। यह पर्व सूर्य उपासना के साथ ही प्रकृति और मातृशक्ति के प्रति गहन श्रद्धा का उत्सव है।
उन्होंने कहा कि छठ व्रत करने वाली माताएं और बहनें अपने परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्य और मंगल की कामना के लिए कठोर व्रत का पालन करती हैं। मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि सभी व्रतधारिणी महिलाओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों और उनके परिवारों में सदैव खुशहाली बनी रहे। उन्होंने कहा कि छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की उस जीवंत परंपरा का प्रतीक है, जो सूर्य, जल, वायु और धरती के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, नीलू सिंह, निकिता सिंह, सुधीर चंदेल, विकास सापेकर और सुशील भारद्वाज सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट