दुर्ग

मड़ई मेले में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी, 70 युवकों से उतरवाए लोहे के कड़े
28-Oct-2025 6:59 PM
मड़ई मेले में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी, 70 युवकों से उतरवाए लोहे के कड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 28 अक्टूबर। रानीतराई क्षेत्र में सोमवार को आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया।

मेला परिसर में पुलिस बल द्वारा लगातार गश्त करते हुए संदिग्ध एवं असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी गई। इस दौरान मेला क्षेत्र में बड़े आकार के लोहे के कड़े पहनकर घूम रहे युवकों से पूछताछ की गई और उनसे कड़े उतरवाए गए।

पुलिस के अनुसार, यह कदम सुरक्षा और संभावित झगड़ों की रोकथाम के लिए एहतियातन उठाया गया था। अभियान के दौरान लगभग 70 युवकों से लोहे के कड़े जब्त किए गए और सभी को शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराने की हिदायत दी गई।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मेला बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की।


अन्य पोस्ट