दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अक्टूबर। ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग ने एक अत्यंत संवेदनशील एवं मानवीय पहल की। यातायात पुलिस दुर्ग ने शनिवार को एक गंभीर मरीज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे सुरक्षित रूप से एम्स रायपुर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, भिलाई सेक्टर-6 निवासी एम. राजा, जो **कैंसर से पीडि़त हैं, की तबीयत 25 अक्टूबर की सुबह अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल उपचार के लिए सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल से एम्स रायपुर रेफर किया गया। मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण यातायात पुलिस दुर्ग ने ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया।
लगभग 35 किलोमीटर की दूरी सेक्टर-9 अस्पताल से एम्स रायपुर तक को न्यूनतम समय में तय कराया गया। इस दौरान मार्ग पर मौजूद सभी वाहनों को नियंत्रित करते हुए सडक़ को पूर्ण रूप से खाली कराया गया ताकि एंबुलेंस को किसी भी प्रकार की रुकावट न हो।
यातायात पुलिस के विभिन्न जोनों, कंट्रोल रूम और मार्ग प्रभारी अधिकारियों के बीच बेहतरीन समन्वय से यह कार्रवाई सफल रही। इस संवेदनशील कदम ने पुलिस की समयबद्धता, दक्षता और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाया।
वर्तमान में रोगी का उपचार एम्स रायपुर में जारी है।
दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ग्रीन कॉरिडोर या आपातकालीन सेवाओं के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस की मानवता आधारित पहलों में सहयोग दें।


