दुर्ग

रबी फसल के लिए बीज उपलब्ध
25-Oct-2025 9:36 PM
रबी फसल के लिए बीज उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 अक्टूबर। सहकारी समितियों में रबी बीज का भण्डारण शुरू हो गया है। जिले में रबी वर्ष 2025-26 में विभिन्न किस्मों के फसल की 10123 क्विंटल बीज की मांग है। इसके लिए समितियों में अब तक 1021.50 क्विंटल बीज का भण्डारण किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार जिले में वर्तमान में 4389.98 क्विंटल बीज उपलब्ध है। इनमें 7 क्विंटल बीज का कृषकों को प्रक्रिया केन्द्र से नगद वितरण किया जा चुका है। वहीं 8 क्विंटल कृषि विभाग एवं 1021.50 क्विंटल समितियों में है। प्रक्रिया केन्द्र में अभी भी 3353.48 क्विंटल शेष है। जारी रबी सीजन के लिए जिले में सबसे ज्यादा 6800 क्विंटल गेहूं बीज की जरूरत है। इसके विरुद्ध वर्तमान में 1821.64 क्विंटल गेहूं बीज उपलब्ध है। इनमें 329.60 क्विंटल का समितियों भंडारण हो चुका है। वहीं 4.40 क्विंटल का प्रक्रिया केन्द्र से नगद वितरण किया गया है।
इसी प्रकार चना बीज का कुल 3100 क्विंटल की मांग जिसके विरुद्ध उपलब्ध 1722.92 में से 592.50 का समितियों में भंडारण हो गया एवं 2.40 का नगद वितरण किया जा चुका है। इसी तरह सरसों बीज कुल 689 क्विंटल उपलब्ध है, 16.40 क्विंटल का समितियों भंडारण हो चुका है जबकि तिवड़ा बीज का कुल 100 क्विंटल की मांग के विरुद्ध 150 क्विंटल उपलब्धता है इनमें 83 क्विंटल का समितियों भंडारण हो चुका है। वहीं अलसी 4, कुसुम 10, मूंग 15, मसूर 2 एवं रागी बीज की 32 क्विंटल मांग है।
जिला बीज प्रबंधक एस.के. बेहरा का कहना है कि कमी वाले बीज की व्यवस्था राज्य के अंदर के बीज प्रक्रिया केंद्र व संस्था और राज्य के बाहर की संस्थाओं से की जाती है। मांग के अनुरूप बीज आपूर्ति की तैयारी कर ली गई है।
 


अन्य पोस्ट