दुर्ग

शिक्षिका अंजना को मदर टेरेसा सम्मान
25-Oct-2025 8:49 PM
शिक्षिका अंजना को मदर टेरेसा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 25 अक्टूबर। विगत दिनों विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर कुरूद में आयोजित राज्य अलंकरण शिक्षक सम्मान महोत्सव 2025 में शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी की शिक्षिका अंजना सिंह को राज्य अलंकरण 2025 का मदर टेरेसा सम्मान प्रदान किया गया।

 यह सम्मान उन्हें नेशनल एजुकेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से दिया गया। यह सम्मान शिक्षा, जनसेवा ,प्रकृति संरक्षण रूढि़वाद उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, अंधविश्वास निर्मूलन और जनजागरूकता जैसे नवाचारी एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रथम एजुकेशन विज्ञान एवं अनुसंधान संस्था ने माह सितंबर में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका अंजना सिंह को मदर टेरेसा सम्मान 2025 से अलंकृत किया गया। गौरतलब  है कि शिक्षिका अंजना सिंह ने शिक्षा के अलावा समाज मे जागरूकता एवं संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान बच्चों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने के लिए उन्होंने बच्चों को  लगातार नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की। उन्होंने नि:शुल्क  ऑनलाइन क्लासेस का संचालन करते हुए , बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जिनमें राष्ट्रीय सहसाधन प्रवीण परीक्षा, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा श्रेष्ठा आवासीय स्कूल एवं  प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आदि यही कारण है की प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का चयन होता रहा है।

यही कारण है कि चयनित विद्यार्थी प्रदेश से लेकर देश के श्रेष्ठ स्कूलों में आगे की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यही नही इन्होंने कई ऐसे विद्यार्थियों को जो स्कूलों में एडमिशन लेने नही पहुंच नहीं पाते  उन्हें वहां तक पहुंचाने एवं उनके खर्चों की भी व्यवस्था स्वयं करती हैं। इस तरह  अब तक उन्होंने 50 से भी अधिक बच्चों का विभिन्न स्कूलों में चयन कराया है आज भी वे अनवरत अपने  कार्य मे लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा और समाज से जुडक़र कार्य करना उनका जूनून है जिसे वे जीवनभर करते रहना चाहती हैं।  इस अभूतपूर्व सम्मान समारोह में  शिक्षिका अंजना सिंह ने सरस्वती वंदना, राज्य गीत एवं राष्ट्रगान की  प्रस्तुति दी। शिक्षिका को सम्मान स्वरूप   मेडल, मोमेंटो, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट