दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 अक्टूबर। ग्राम खर्रा थाना रानीतराई में मातर कार्यक्रम देखने आए हुए युवक की युवती के भाई एवं उसके दोस्तों ने युवती के साथ प्रेम प्रसंग के चलते चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 190, 191 (1) (2) (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रार्थी विजय साहू ग्राम लोहार पचरा जिला धमतरी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने ससुराल ग्राम खर्रा मातर त्यौहार मनाने आया हुआ था। रात को वह खाना खाकर सो गया था। रात्रि लगभग 2.30 बजे उसकी साली सविना साहू आकर बताई कि भाई खूबी राम को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया है। वह जब मौके पर जाकर देखा तो उसके साले खूबी राम साहू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान खूबीराम ने दम तोड़ दिया था।
हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस के मुताबिक खूबी राम साहू ग्राम रेंगाकठोरा का ग्राम खर्रा की युवती से प्रेम संबंध था। इसी कारण वह ग्राम खर्रा में मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था। इसकी जानकारी युवती के भाई आरोपी सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर के दोस्तों को होने पर उन्होंने सौरभ यादव को इसकी जानकारी दी। सौरव यादव अपने दोस्तों आशीष, मनीष, आकाश भारती उर्फ बाटुल एवं सन्नी के साथ मिलकर खूबी राम साहू को घेर लिया और धारदार चाकू से वार कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल खूबी राम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया था। इस घटना में शामिल आरोपी सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर निवासी ग्राम खर्रा, आशीष साहू निवासी ग्राम खर्रा, मनीष यादव ग्राम तेलीगुण्डरा, सनी ढीमर ग्राम तेलीगुण्डरा, आकाश भारती टिकरापारा रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


