दुर्ग

जलाराम जयंती की पूर्व संध्या पर जीवन दर्शन कथा
18-Oct-2025 5:29 PM
जलाराम जयंती की पूर्व संध्या पर जीवन दर्शन कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अक्टूबर।
संपूर्ण विश्व में बस रहे 35 लाख लोहाणा गुजरातियों के परम आराध्य संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा जिनका समग्र जीवन मानव सेवा ही माधव सेवा के सार को समर्पित रहा उनका 226 वां जन्मोत्सव 29 अक्टूबर को श्री जलाराम मंदिर सिविल लाइन्स दुर्ग में मनाया जाएगा।

इसकी पूर्व संध्या पर बापा के समग्र जीवन दर्शन की कथा 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। इसमें बापा के जन्म से लेकर उनके निर्वाण तक की कथा का रसपान शास्त्री  पीयूष भाई मेहता (लन्दन वाले) कराएंगे। रसराज प्रभु की इस रसमयी कथा का पान कराने पीयूष भाई विशेष रूप से लंदन से पधार रहे है। कथा का आयोजन श्री रघुवंशी सेवा समिति एवं श्री लोहाणा महाजन समाज दुर्ग के तत्वाधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य शंखनाद शोभायात्रा से होगा एवं प्रतिदिन 3 से 7 बजे तक कथा अविरल प्रवाहित होगी। नव पीढ़ी के बच्चों को साधु संतों का महात्म्य बताने एवं अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोडऩे के इस अनूठे प्रयास में कथा की भाषा गुजराती रखी गई है, जिससे युवा वर्ग अपनी लोक भाषा सीख सके। पूर्व में यह कथा राजनांदगांव में भी की जा चुकी है ये दूसरी बार है जब शास्त्री छत्तीसगढ़ पधार रहे है। कथा का लाइव प्रसारण के माध्यम से किया जाना है।
छत्तीसगढ़ प्रान्त की विभिन्न गुजराती समितियां एवं पदाधिकारी गण अपने आराध्य के जीवन दर्शन को जानने उत्सुक हैं, समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अलौकिक कथा के आयोजन को लेकर वे अत्यंत उत्साही है और कार्यक्रम का पुण्य समग्र गुजरातियों को समर्पित करते है।


अन्य पोस्ट