दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव में फिर एनडीए सरकार बनाने में सहभगिता देने केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव बिहार पहुंचकर नामांकन रैली और चुनाव प्रचार में जुटे है। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार बनाने जनमानस में उत्साह है, घर घर कमल फूल खिलना सुनिश्चित है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ विशेष विमान से मंत्री गजेन्द्र यादव पटना पहुँचे और छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को बिहार चुनाव में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर, उनके निवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं और बिहार में एनडीए सरकार के गठन के लिए अग्रिम बधाई प्रेषित दिए।
दोपहर बाद मंत्री गजेन्द्र यादव बिहार विधानसभा क्षेत्र छपरा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी नामांकन रैली एवं चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा किये। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी घर घर पहुंचाकर भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने अपील किये। इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटा रहे है। केबिनेट मंत्री गजेन्द्र कहा की पूरा बिहार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासपरक कार्य पर भरोसा जता रहा है। इस चुनाव एनडीए की विजय सुनिश्चित है।


