दुर्ग

आया त्योहार चलो बाजार अभियान का समापन
17-Oct-2025 3:32 PM
आया त्योहार चलो बाजार अभियान का समापन

बाजारों में रौनक गूंजा, लोकल बाजार से खरीदारी का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 अक्टूबर।  भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चलाए जा रहे आया त्योहार चलो बाजार अभियान का गुरुवार को सफल समापन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को जागरूक करना था कि ऑनलाइन खरीदी के बजाय स्थानीय बाजारों से खरीदारी करें, क्योंकि — खुशियां मिलती हैं बाजारों में।

महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि  अभियान के दौरान चेम्बर की टीम ने बाजारों, सोसायटियों, मोहल्लों और कोचिंग सेंटरों में जाकर नागरिकों और युवाओं को जागरूक किया। उन्हें समझाया कि इस दीपावली स्थानीय दुकानों से खरीदारी करें, ताकि स्थानीय व्यापार को बल मिले और शहर की अर्थव्यवस्था सशक्त बने।

इस जनजागरूकता अभियान का व्यापक असर शहरभर में दिखाई दिया। बाजारों में भीड़ और रौनक बढ़ी है, जिससे स्पष्ट होता है कि लोगों ने चलो बाजार के संदेश को हृदय से स्वीकार किया।

 

भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि यह अभियान व्यापारी और उपभोक्ता के बीच विश्वास और अपनत्व का सेतु बना है। उन्होंने कहा कि चेम्बर का उद्देश्य न केवल व्यापार को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में स्वदेशी अपनाओ, स्थानीय को बढ़ाओ का भाव भी मजबूत करना है। इस अभियान के तहत जीएसटी के संशोधन मूल्य पर बाजारों में दुकानदार बिक्री कर रहे है।

भिलाई चेम्बर के चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने कहा कि अभियान के अंतर्गत सभी बाजारों में पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई, जिससे ग्राहकों को सुविधा मिली और खरीदारी का अनुभव सहज बना। इस अभियान में महिला चेम्बर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा अध्यक्ष सुमन कनोजे, प्रभारी सरोजनी पाणिग्रही, सविता शर्मा व अनेक महिलाओं का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट