दुर्ग

आयुक्त ने निर्माणाधीन रोड का किया निरीक्षण
15-Oct-2025 4:10 PM
आयुक्त ने निर्माणाधीन रोड का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 अक्टूबर।
नगर पालिक निगम भिलाई जोन 02 वैशाली नगर अंतर्गत रोड चौड़ीकरण, अवैध कब्जा सहित निर्माणाधीन रोड का आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा निरिक्षण किया गया।
 निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त येशा लहरे ने रानी अवंति बाई चौक में रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, जिसका स्थल निरीक्षण किया गया। स्वीकृति पश्चात उक्त कार्य कराया जायेगा। वैशाली नगर गोल मार्केट कन्या शाला के पास रोड चौड़ीकरण किया जाना है। रोड के समीप कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया हैं, उनको नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया है।
रामनगर मुक्तिधाम के पास निर्माणाधीन सीमेंटीकरण रोड का निरिक्षण किया गया, निर्माणकर्ता एजेंसी को कार्य अविलम्ब पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविन्द शर्मा, उप अभियंता अर्पित बंजारे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट