दुर्ग

गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध में शिक्षक संघ, पदयात्रा की चेतावनी
15-Oct-2025 4:05 PM
गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध में शिक्षक संघ, पदयात्रा की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई,  15 अक्टूबर। नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने शिक्षकों को लगातार गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने पर आपत्ति जताई है। संगठन का कहना है कि इससे विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित होती है और विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पदयात्रा की चेतावनी दी है।

प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू, दुष्यंत कुम्भकार, जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी और ब्लॉक अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 को शासन ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष घोषित किया है। इसके बावजूद शिक्षकों को पढ़ाई के बजाय विभिन्न प्रकार की सूचनाएं बार-बार ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रस्तुत करने, बीएलओ कार्य, खेल महोत्सव, जाति प्रमाणपत्र, आधार अपडेट और अन्य सर्वे जैसे कार्यों में लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि इन दायित्वों के कारण कक्षाओं में पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसका नुकसान सीधे विद्यार्थियों को झेलना पड़ता है।

 

संगठन ने मांग की है कि यदि वास्तव में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारनी है तो शिक्षकों को पूरी तरह गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए और उन्हें केवल शिक्षण कार्य करने का अवसर दिया जाए। प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षकों को केवल पढ़ाने दिया जाए और उनके वेतन, पेंशन जैसी समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए, ताकि वे बिना दबाव के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर सकें।

इस संबंध में नवीन शिक्षक संघ की दुर्ग इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेंगे।


अन्य पोस्ट