दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 14 अक्टूबर। नगर पालिक निगम भिलाई महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में 7 एजेंडा प्रस्तुत किया गया था। जिसमें प्लेसमेंट वाहन चालक एवं हेल्पर उपलब्ध कराने, मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत प्रस्ताव सहित आईईसी गतिविधियों का योजनाबद्व कियान्वयन जैसे विशयों को शामिल किया गया था।
निगम के वाहन शाखा हेतु उच्च कुशल, कुशल एवं अर्द्वकुशल वाहन चालक एवं हेल्पर उपलब्ध का कार्य। 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत प्रस्तावों की कार्ययोजना के संबंध में। निगम के जलकार्य विभाग हेतु कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने का कार्य। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत आई.ई.सी. गतिविधियों का योजना बद्व तरीके से कियान्वयन एवं निरीक्षण के संबंध में। सभी एजेण्डा पर महापौर परिषद के सदस्यों ने विस्तृत चर्चा कर कार्य कराये जाने की सर्व सम्मति से पारित किया गया है।
महापौर नीरज पाल को सभी उपस्थित सदस्यों एवं अधिकारियों ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के सचिव बनने की बधाई दिए। आप और परिषद के सदस्यों एवं अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिए हैं। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, केशव चौबे, केशव बंछोर, चंद्रशेखर गंवई, मालती ठाकुर, रीता सिंह गेरा, अपर आयुक्त राजेंद्र दोहरे, वेशराम सिन्हा, अनिल सिंह, प्रिया करसे, अर्पित बंजारे उपस्थित रहे।


