दुर्ग

सट्टा पट्टी लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार
12-Oct-2025 10:28 PM
सट्टा पट्टी लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 12 अक्टूबर। अवैध सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध भिलाई नगर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से दो सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन एवं 870 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सिविल सेंटर में यूको बैंक के सामने में रोड पर पुलिया पर बैठकर अंकों के सामने रुपए पैसों से हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित यादव 32 वर्ष पिता गंगाराम यादव निवासी रूआबांधा बस्ती आजाद चौक भिलाई को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट