दुर्ग

ट्रेलर की चपेट में महिला की मौत
12-Oct-2025 10:27 PM
ट्रेलर की चपेट में महिला की मौत

दुर्ग, 12 अक्टूबर। शनिवार की देर शाम को थाना पुलगांव क्षेत्र में चंदखुरी मार्ग पर ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए लोग शव को बीच रास्ते में रखकर मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया।

 मुआवजे की मांग को लेकर लोग रोड पर बैठ गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने लोगों को समझाइश दी लेकिन आक्रोशित लोग घंटों मार्ग को जाम कर दिए थे। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग चक्का जाम किए हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट