दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 12 अक्टूबर। पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, पाहंदा (दुर्ग) में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के किसानों के लिए विभिन्न कृषि योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 42,000 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें किसानों की आय बढ़ाने और आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम धन-धान्य कृषि योजना और देश को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शामिल हैं।
इसके साथ ही, कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इनसे रोजगार के अवसर बढऩे और ग्रामीण क्षेत्रों में मूल्य संवर्धन की संभावना बताई गई।
कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, सभापति नीलम चंद्राकर और राजेश चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, विनायक ताम्रकार, हर्षा लोकमणी चंद्राकर, राजा पाठक, सरपंच इशरावती ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि, किसान संगठन के पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


