दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अक्टूबर। भारती विश्वविद्यालय के विधि संकाय एवं आईक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में 6 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में संसदीय प्रक्रियाओं की समझ विकसित करना, अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करना एवं लोकतांत्रिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अतिथि निर्णायक के रूप में ऋषि राज पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के तर्क-वितर्क, संसदीय अनुशासन, अभिव्यक्ति शैली तथा नीति संबंधी दृष्टिकोण का मूल्यांकन किया। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के संरक्षक मंडल से सुशील चंद्राकर (कुलाधिपति), शालिनी चंद्राकर, जय चंद्राकर, कुलपति प्रो. बी. एन. तिवारी, रजिस्ट्रार वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार, प्रभजोत सिंह भुई, डॉ. घनश्याम साहू, डॉ. आर. पी. अग्रवाल एवं डॉ. आलोक भट्ट (डीन अकादमी) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कुल 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दी, जिनमें से श्रेष्ठ वक्ता के रूप मे सौरभ चटर्जी, आकाश मित्रा एवं नयन खोब्रागड़े चयनित हुए। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक पाते हुए, भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की घोषणा की। कार्यक्रम के संचालन एवं समन्वयन में डॉ. शोभा सिंह ठाकुर (डीन) तथा सहायक प्राध्यापकगण डॉ. आस्था चतुर्वेदी, सुश्री सम्पदा बैस, ऋषभ शर्मा, सुश्री सरिता गुप्ता, सुश्री श्रुति यादव, शिवम भट्टाचार्य, रजत आनंद एवं दीपान्विता चत्तेर्जी का योगदान रहा।


