दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 9 अक्टूबर। बिजली दरों में वृद्धि और अधिक बिजली बिल आने से नाराज ब्लॉक युवा कॉंग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बिजली के दफ्तर में प्रदर्शन करते हुए दफ्तर का घेराव किया।
ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने कहा कि एक तो जनता पर मंहगाई का बोझ और ऊपर से बिजली के बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। आज हर व्यक्ति बिजली के बिल से परेशान है। भाजपा के सत्ता में आते ही पूर्ववर्ती कॉंग्रेस की सरकार में बिजली बिल हाफ की योजना को बंद कर लोगों पर भारी भरकम बिल थोप दिया गया आज उपभोगता परेशान वहीं सरकार लोगों से सोलर पैनल लगाने की सलाह देकर लोगों को और कर्ज में डाल रही है। भाजपा सरकार के खिलाफ कॉंग्रेस का यह प्रदर्शन शीघ्र ही पूरे प्रदेश में किया जाएगा।
पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि हमे भाजपा सरकार से कोई ज्यादा उम्मीदें नही हैं हमे पता है कि सिर्फ अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बिजली बिल में बढ़ोतरी की गई है जिन ग्रामीणों के बिजली बिल 100-200 रुपए आते थे आज उनका बिजली बिल हजारों में आ रहा है। गांव में जाकर देखिए गांव की रोशनी चली गई है। हमे भाजपा की साय सरकार से ज्यादा उम्मीदे नहीं हैं क्योंकि इनके पास गरीबों के लिए कोई योजना ही नही है बस 400 यूनिट फ्री बिजली योजना को पुन: प्रारम्भ कर दें जिससे गरीबों को राहत मिल सके। वहीं एक महिला उपभोक्ता ने बताया कि मैं किराए के मकान में रहती हूं और मेरे पास आय का स्रोत भी नही है मेरा बिजली बिल दस गुना ज्यादा आया है मैं कैसे अपना जीवन यापन करूंगी।
प्रदर्शन पश्चात कांग्रेसजनों ने सहायक अभियंता विद्युत वितरण केंद्र कुम्हारी के वी के बंजारे को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पूर्व पार्षद मनहरण यादव, राकेश कुर्रे, पार्षद लेखराम साहू, विकास सोनकर, कमल कमलेशिया, युवराज साहू, विजय वर्मा, फुसनु कुर्रे, काजू खान, मिलन सिंह, अखिलेश सिंह, गिरीश देवांगन, सुनील शुक्ला, रीना साहू एवं सीता साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------


