दुर्ग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 8 अक्टूबर। आकांक्षा रेडियो लिस्नर्स संस्था धरसींवा, रायपुर द्वारा आकाशवाणी रायपुर की 62वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन एवं फरमाईशी गीतों की जीवंत प्रस्तुति के कार्यक्रम का आयोजन 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रायपुर के वृंदावन हाल में किया गया, जो शाम चार बजे तक चला । यह जानकारी लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध रेडियो श्रोता छेदूलाल यादव, क्लब सचिव सोनल बिजवे ने दी ।
समारोह के मुख्य अतिथि विधान सभा क्षेत्र दक्षिण रायपुर के विधायक सुनील सोनी द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत समारोह प्रारभ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता आकांक्षा लिस्नर्स संस्था धरसीवां, रायपुर के अध्यक्ष छेदूलाल यादव ने की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के डायरेक्टर पंकज मेश्राम के साथ ही आकाशवाणी रायपुर परिवार के वरिष्ठ प्रसारक दीपक हटवार, समीर शुक्ल, के. परेश राव, संजय पाण्डेय, श्याम वर्मा, अनिल सालोमन, प्रकाश उदय का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह औऱ शाल से सम्मानित किया गया, वहीं विभिन्न राज्य से आये रेडियो श्रोताओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष सम्मान के तहत लोक कला एवं फिल्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार सुनील सोनी को तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये डॉ. दीनदयाल साहू का सम्मान किया गया । वहीं भगत राम साहू (बोधन लाल साहू ) आकाशवाणी, दूरदर्शन कलाकार को लोक गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मान किया गया । गायक सुनील सोनी जी ने जैसे ही गाना शुरू किये पूरा हाल तालियों से गूंज उठा ।
कार्यक्रम का संचालन युवा कवि व गीतकार डॉ. चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी के साथ ही आकाशवाणी रायपुर में बिंदिया कार्यक्रम डॉ. आकांक्षा दुबे संयुक्त रुप से सफल संचालन किये जिस हेतु संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह और शाल से सम्मानित किया गया।
इस स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में फरमाईशी गीत प्रस्तुत किये रायपुर के उभरते गायक एवं गायिका सोनल बिजवे । फिल्मी गीतों की फरमाइश करने वाले रेडियो श्रोताओं का नाम आकाशवाणी रायपुर केंद्र के लोकप्रिय केजुअल एनाउंसर और कंपीयरो ने पढ़ें जिससे श्रोता गण उत्साह पूर्ण भाग लेकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिये सभी का प्रतीक चिन्ह, तथा प्रमाण, पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के सेवानिवृत्त उद्घोषकों ने कार्यक्रम में उपस्थित रेडियो श्रोताओं से अपना अनुभव को साझा किये । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रेडियो श्रोता झावेन्द्र कुमार ध्रुव उपस्थित थे ।


