दुर्ग

निगम भिलाई में 9-10 को बंद रहेगा पेयजल सप्लाई
05-Oct-2025 6:53 PM
निगम भिलाई में 9-10 को बंद रहेगा पेयजल सप्लाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 5 अक्टूबर। नगर पालिक निगम भिलाई के 77 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र के पम्प हाउस में स्थापित कॉमन मैनी फोल्ड पाईप में लिकेज हो गया है, जिसके संधारण हेतु 2 दिन समय लगने की संभावना है। 1000 एम.एम. डाया एमएस पाईप लाईन का संधारण दिनांक 8 एवं 9 को किया जाना प्रस्तावित है। जिससे निगम क्षेत्र में दिनांक 08.10.2025 को जलप्रदाय किया जाएगा। दिनांक 9 एवं 10 सितंबर को भिलाई निगम के जोन क्रमांक 02, 03, 04 एवं जोन क्रं. 01 के कोहका उच्चस्तरीय जलागार से जल प्रदाय प्रभावित रहेगा। संधारण कार्य पूर्ण होने पश्चात पूर्व की भांति जल प्रदाय किया जाएगा।


अन्य पोस्ट