दुर्ग

रावण दहन, पुलिस का रहा कड़ा बंदोबस्त
03-Oct-2025 8:33 PM
रावण दहन, पुलिस का रहा कड़ा बंदोबस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 3 अक्टूबर। शहर में गुरुवार को जगह-जगह दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोगों की भीड़ इन आयोजनो में रही। आयोजकों द्वारा रावण दहन का आयोजन बड़े ही उत्सव पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर सभी स्थलों पर पुलिस टीम लगाई गई थी। वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र की पुलिस मुस्तैद रही सभी थाना के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इस दौरान भिलाई-दुर्ग में 600 पुलिस का बल सुरक्षा व्यवस्था में लग रहा, जिसमें तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 10 उप पुलिस अधीक्षक भी व्यवस्था बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

शहर के लगभग 100 स्थलों पर दशहरा कार्यक्रम रावण दहन का आयोजन किया गया था। बैकुंठ धाम मंदिर, हाउसिंग बोर्ड जामुल, श्री राम चौक खुर्सी पार मैदान, मंगल भवन प्रांगण न्यू खुर्सी पार, बैगापारा दुर्ग, मिनी स्टेडियम, रविशंकर स्टेडियम, शाही दशहरा भिलाई होटल के सामने सेक्टर 7, हाई स्कूल मैदान सेक्टर 7 मार्केट के पास, सेक्टर 2, दशहरा मैदान रिसाली, शांति नगर मैदान, कुम्हारी, पाटन, कुथरेल, धमधा, नंदिनी, पुरानी भिलाई, चरोदा रावण भाटा, रेलवे कॉलोनी, राजीव पारा बिजली कॉलोनी सहित शहर के कई जगहों पर धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शहर में जगह-जगह होने वाले भव्य योजना को देखते हुए पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रखी गई थी। कहीं कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसको लेकर एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया था।


अन्य पोस्ट