दुर्ग
भिलाई नगर, 25 सितंबर। भिलाई चेम्बर का अभियान उपभोक्ता का लाभ व्यापारी का गर्व अभियान प्रारंभ किया गया।
इस अभियान की जानकारी जीएसटी अधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत करने प्रदेश महामंत्री अजय भसीन अपनी टीम के साथ अधिकारियों से मिले। उन्होंने अभियान की जानकारी देते हुए बताया की चेम्बर ऑफ कॉमर्स बाजारों में जाकर उपभोक्ता को पूरा लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। हम दुकान दुकान जाकर स्टिकर लगाकर जनता को जागरूक कर रहे है।
जीएसटी जॉइंट कमिश्नर अमित चौधरी से मुलाकात कर अभियान की जानकारी दी। श्री चौधरी ने चेम्बर के सक्रिय अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चेम्बर के इस अभियान में चेम्बर टीम के साथ जीएसटी अधिकारी भी बाजार बाजार दुकान दुकान जाएंगे और अधिकारी भी व्यापारियों को जागरूक करने में अपना योगदान देंगे,ऐसा करने से व्यापारी व अधिकारी के मध्य भयमुक्त वातावरण निर्मित होगा। और समस्या पर निराकरण भी आसान होगा। अजय भसीन के साथ चैयरमेन दिनकर बसोतिया, संतोष गेहानी, दिलीप केसरवानी, अनिल अग्रवाल,मनोहर कृष्णानी, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।


