दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर सार्वजनिक श्री दुर्गा समिति, खुर्सीपार द्वारा इस वर्ष भी प्रदेश का सबसे बड़ा सेवा पंडाल भव्य रूप से सजाया गया है। जहां मां शेरावाली की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है। बुधवार को माता रानी का दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह पहुंचे ।
उन्होंने माता का दर्शन कर शाम की आरती में शामिल हुए। इसके बाद पैदल यात्रा करते हुए मां बम्बलेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को महाप्रसाद का वितरण सेवा भी की और दया सिंह को शाबाशी दी। यह आयोजन 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष और बोल बम सेवा समिति के संस्थापक दया सिंह की पहल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं और पदयात्रियों के लिए विशेष सेवा व्यवस्था की गई है। सेवा पंडाल में आने वाले भक्तों के लिए निशुल्क जलपान, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, गर्म पानी और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। समिति का कहना है कि यह पंडाल केवल सेवा का केंद्र नहीं बल्कि भक्ति और सांस्कृतिक माहौल का संगम बनेगा।


