दुर्ग

गांजा संग आरोपी गिरफ्तार
25-Sep-2025 8:11 PM
 गांजा संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 सितंबर। अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से 1.342 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 13000 रुपए है, को जब्त किया। वहीं बिक्री की रकम 400 रुपए भी जब्त किए हैं। उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि नशे के खिलाफ उतई पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी रोमनाथ साहू उर्फ रोमु ग्राम बोहरडीह आजाद चौक में अपने पास अवैध मादक प्रसाद गांजा रखकर विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रोमनाथ साहू उफऱ् रोमु 38 वर्ष पिता ढिल्लन सिंह साहू ग्राम बोहरडीह आजाद चौक थाना उतई को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट