दुर्ग
दुर्ग, 25 सितंबर। इंदिरा मार्केट से घर वापस लौट रहे डॉक्टर की कार को एक अन्य कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे डॉक्टर की कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि डॉ. बी.एल. चंद्राकर समर्पण भवन कचहरी के पीछे दुर्ग निवासी है। उनकी पत्नी हेमनंदनी चंद्राकर के नाम से होंडा कार सीजी 07 बी डब्लू 4200 है जिसे वे चलाते हैं। 20 सितंबर को अपनी पत्नी हेमनंदनी के साथ घरेलू कार्य से अपने घर से इंदिरा मार्केट गए हुए थे। वहां से वापस 8.30 बजे रात में अपने घर लौट रहे थे। तभी पटेल चौक पर ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने पर जब प्रार्थी सड़क क्रॉस कर रहा था उसी समय गंजपारा से गांधी चौक बस स्टैंड की ओर जा रही नेक्सान कार सीजी 07 सी एन 0523 के चालक ने रेड सिग्नल को जंप करते हुए तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की कार को साइड से टक्कर मार दी। जिससे कार का बोनट, बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे दंपती को चोटें नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


