दुर्ग

दुर्ग निगम परिसर में शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू
23-Sep-2025 11:00 PM
दुर्ग निगम परिसर में शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 सितंबर। शारदीय नवरात्र के शुभारंभ अवसर पर नगर  निगम परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
महापौर अलका बाघमार और नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित कर नवरात्र महोत्सव की शुरुआत की। इस मौके पर निगम परिवार के सदस्य,एनआईसी पार्षद,अधिकारी, कर्मचारी तथा श्रद्धालु मौजूद रहे। नवरात्र के पहले ही दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भक्तिमय माहौल में हर कोई देवी माँ के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहा था।
पूजा-अर्चना के दौरान एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर,शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, लीलाधर पाल, पार्षद साजन जोसफ,ललित ढीमर,जितेंद्र राजपूत, दुर्गेश गुप्ता, शुभम गोइर,लता यादव,हेमलता वर्मा,साक्षी वर्मा,चित्रलेखा चंद्राकर, गोपाल खत्री सहित अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

सभी ने माता रानी के समक्ष श्रद्धा के साथ आस्था व्यक्त की और अखंड ज्योति के सामने दीप जलाए। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया। रंगोली और पुष्प सजावट ने वातावरण को और अधिक भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। निगम परिवार द्वारा नवरात्र महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजा और भजन-कीर्तन का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होकर माता रानी की आराधना कर सकेंगे।


अन्य पोस्ट