दुर्ग

शाहिद, आरिफ ने पेश किया शानदार सूफियाना कलाम
20-Sep-2025 10:44 PM
शाहिद, आरिफ ने पेश किया शानदार सूफियाना कलाम

कुतुब शाह सरकार सालाना उर्स पाक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 सितंबर। उर्स में भिलाई के प्रसिद्ध कव्वाल शाहिद, आरिफ ने शानदार कव्वाली पेश किया। कुतुब शाह दरबार के खादिम शेख मजिद व सालाना उर्स पाक कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष अबरार पुआर ने सयुक्त रूप से बताया कि  कुतुब शाह सरकार का सालाना उर्स पाक कमेटी पांच कंडिल गाँधी चौक दुर्ग का यह 78 वां उर्स हैं।  
सुबह बाबा की परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। मगरीब नमाज के बाद चादर पोशी की गई।  ईशा के नमाज के बाद रात्रि 10 बजे से शाहिद आरिफ कव्वाल एंड पार्टी ने बाबा के शान मे शुफियना कलाम पेश किया गया जिसे दर्शको ने खूब सराहा।  इस कार्यक्रम मे काबुली सरकार के दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष   रज्जब अली  खान, हाजी मुन्ना कुरेशी, हाजी मिर्जा शाजिद बेग, गुलाम- ए -मुश्तफा पुआर, हुसैन चौहान, मोहम्मद मतिन, गोलू, साबीर पुआर, शबाना रानी निशा, हाजी कासिम,शेख फरीद, रफ़ीक भाई, जाकिर खोखर, रवि यादव, प्रीतम यादव, सुनील शर्मा,  केके सहित काफि संख्या में शहर के अनेक गण मान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम मे काबुली सरकार के दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष   रज्जब अली  खान, व हाजी मुन्ना कुरेशी, हाजी मिर्जा शाजिद बेग,  को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित  किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए पुलिस कर्मी को भी सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट