दुर्ग

आयुक्त ने स्कूल एवं निर्माणाधीन नाली का किया निरीक्षण
19-Sep-2025 9:40 PM
आयुक्त ने स्कूल एवं निर्माणाधीन नाली का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 4 अंतर्गत शासकीय स्कूल सहित निर्माणाधीन नाली का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

निगम आयुक्त ने छावनी तिरंगा चौक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर स्कूल के जर्जर भवन करने को डिस्मेंटल करने संबंधी प्रक्रिया के संबंध में चर्चा किया गया है। इस स्कूल में विधायक निधि से समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। निधि अंतर्गत स्कूल परिसर मैदान में डोम शेड बनाने के संबंध में जोन आयुक्त अमर नाथ दुबे को निर्देशित किये हैं।

समीपस्थ औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के सामने नाली का निर्माण किया गया है, जिसका निरीक्षण किया गया। नंदनी रोड छावनी बस्ती में निर्माणाधीन नाली का अवलोकन कर निर्माण कार्य समय एवं गुणवत्तायुक्त  कराने उप अभियंता चंद्रकांत साहू को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, विजेंद्र सिंह परिहार, अतुल यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट