दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 सितंबर। दुर्ग की अनिता सरकार ने हाल ही में नागपुर में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन एमआईओएन-2025 में बतौर जूरी मेम्बर शिरकत की।
इस प्रतियोगिता में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयंका उपस्थित थी और उन्होंने अनिता सरकार को उनके जूरी मेम्बर तथा महिला सशक्तिकरण, लड़कियों के हायर एजुकेशन और समाज में योग को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अनिता ने बताया कि वो इस सम्मान को पाकर खुश हैं और अपने सामाजिक कार्यों को और आगे बढ़ाएगी। उन्होंने शो की डायरेक्टर मोनिका को इसके लिए दिल से शुक्रिया अदा किया है। अनिता सरकार पेशे से गणित की लेक्चरर, ब्लॉगर, योग इंस्ट्रक्टर, एंड मोटीवेटर है। पिछले साल अनिता ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कल्चरल एम्प्रेस और रेडिएंट स्माइल जैसे दो सशक्त टाइटल जीते थे।


