दुर्ग

अंगदान व रक्तदान जागरूकता पर व्याख्यान
17-Sep-2025 8:13 PM
अंगदान व रक्तदान जागरूकता पर व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 सितंबर।
रेड क्रॉस इकाई शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी द्वारा रक्त दान एवं अंग दान जागरूकता पर व्याख्यान 15 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र वर्मा , सुपरवाइजर  बीपी पटेल, सुपरवाइजर एमके साहू, एमएलटी जीवन लाल साहू द्वारा किया गया।

डॉ. महेंद्र वर्मा ने अंगदान का महत्व बताते हुए कहा कि अंगदान कई लोगों की जि़ंदगी बेहतर बना सकता है।  अंगदान न केवल प्राप्तकर्ता के जीवन को बचाता है, बल्कि चिकित्सा अनुसंधान को भी बढ़ावा देता है और समुदाय में मानवता का संदेश फैलाता है। अंगदान अंग विफलता से जूझ रहे लोगों को नया जीवन देता है, जिनमें गुर्दे, हृदय, फेफड़े जैसे अंगों की आवश्यकता होती है तथा परिवारों की मदद कर सकता है। दरअसल, हर  अंग दाता 8 लोगों की जान बचा सकता है और 75 जीवन की गुणवत्ता में सुधार ला सकता है ।
बीपी पटेल ने रक्तदान  को महादान बतलाया  जो जीवन बचाता है, क्योंकि एक रक्त दाता से प्राप्त रक्त से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
खासकर आपातकाल, सर्जरी, और रक्त विकार वाले रोगियों के लिए एवं साथ ही उन्होंने  टीबी के विभिन्न प्रकार की भी चर्चा की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कमर तलत ने रेड क्रॉस यूनिट बोरी  को ऐसे आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन रेड क्रॉस यूनिट बोरी द्वारा किया गया। इसमें सुनील देवांगन एवं डॉ. आशुतोष ने अपनी सहभागिता दी।


अन्य पोस्ट