दुर्ग

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
15-Sep-2025 9:10 PM
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 15 सितंबर। वृहद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर उतई के आरोग्यवेदा हास्पिटल में आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय जिला अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतांजलि साहू, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोषी यादव एवं योग और नेचरोपैथी चिकित्सक डॉ अमित वासनिक ने अपनी सेवाएं प्रदान की। 

इस अवसर पर  विभिन्न रोगों जैसे साईटिका ,वातरोग, नसों का चिपकना, लकवा ,झुनझुनापन ,लिंग में शिथिलता , शुक्राणु में कमी,जोड़ों में दर्द ,बवासीर ,अनियमित मासिक धर्म, पैरों में सूजन, गर्भाशय में गांठ, बांझपन, शुगर डायबीटिज, हाई लो बीपी आदि के 96 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श के साथ मरीजों को दवाइयों का भी वितरण किया गया।

 इस अवसर पर उतई नगर के प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्षा  सरस्वती नरेन्द्र साहू  व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष  डीकेन्द्र हिरवानी एवं उपाध्यक्ष  शिवनारायण देशमुख, लोक निर्माण विभाग  शोभेन्द्र सोनू राजपूत एवं समस्त पार्षदों का सम्मान आरोग्यवेदा अस्पताल के संचालक डॉ प्रेमलाल पटेल एवं आरोग्यवेदा के समस्त स्टाफ ने तिलक लगाकर, श्रीफल भेंटकर एवं सम्मान पत्रक के साथ किया। शिविर में आरोग्यवेदा के स्टाफ संजय देवांगन, आकांक्षा , योगेश्वरी , धनेश्वरी , मेघा, लीशा ने सेवाएं प्रदान किया। डॉ पटेल ने इस शिविर की उत्कृष्ट सफलता का श्रेय क्षेत्र की जनता के स्नेह और  आरोग्यवेदा हास्पीटल के चिकित्सा के प्रति विश्वास को दिया।


अन्य पोस्ट