दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर। लूटपाट कर लोगों पर धारदार वस्तु से वार करने वाले गैंग को पकडऩे में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में आरोपी राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे और लूट कर फरार हो जाते थे। आरोपी मोबाइल एवं नगदी रकम छिनते थे। विरोध करने पर चाकू या कटर से हमला कर देते थे।
पुलिस ने तीन बालिग एवं 6 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर लूट, चोरी, झपटमारी, हत्या का प्रयास सहित अलग-अलग धाना में 14 मामले दर्ज हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग थाना क्षेत्र में राहगीरों को निशाना बनाकर उनसे मोबाइल, नगदी रकम छीन कर धारदार हथियार से हमला करने के मामले हो रहे थे। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई शिकायत दर्ज के बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत थाना भिलाई नगर के चार प्रकरण, मोहन नगर के एक प्रकरण, चौकी स्मति नगर का एक प्रकरण, वैशाली नगर का एक प्रकरण, खुर्सीपार के दो प्रकरण, जामुल का एक प्रकरण, चौकी जेवरा सिरसा के तीन प्रकरण इस तरह कुल 14 प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे घटना में प्रयुक्त हथियारों एवं रकम की जब्ती की गई है। एएसपी ने बताया कि घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं टेक्निकल सूचना के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान स्थापित हुई थी, जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर इन लोगों ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए और विभिन्न थाना क्षेत्र के प्रकरण में शामिल होना स्वीकार किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की गई। पुलिस ने इन मामलों में तीन आरोपी टिल्लू उर्फ कुणाल, आलम और अनुज तथा 6 विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने चार मोबाइल, दो चाकू, एक कटर, 3 दो पहिया वाहन को जब्त किया है।