दुर्ग

दुर्ग, 11 सितंबर। कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अहिवारा विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में हेल्थ एटीएम मशीन के लिए 46 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति की गई है। अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड धमधा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ेसरा में तथा विकासखण्ड पाटन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03 में एक-एक क्लाउड बेस्ड हेल्थ कियॉस्क हेल्थ एटीएम मशीन स्थापना के लिए 15.50-15.50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।