दुर्ग

सेजेस जजंगिरी में शिक्षकों का सम्मान
10-Sep-2025 10:14 PM
सेजेस जजंगिरी में शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 10 सितंबर।
 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जंजगिरी में शाला प्रबंधन समिति द्वारा बहुत ही धूमधाम से शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम मनाया गया।
 इस कार्यक्रम में लगभग 50 शिक्षकों एवं 28 बी एड शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक उपस्थित थे, जिन्होंने अपने रिटायर्ड शिक्षक  एम.के. राजपूत सर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया एवं समस्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि  शिक्षक जीवन का पूर्ण स्वरूप होता है, शिक्षक के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता, और हमें आगे बढ़ाने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बी के ग्रुप के डायरेक्टर दिलीप साहू ने कहा- शिक्षक व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर होते है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या मिनी गोपी नाथन ने कहा कि सन् 2020 से मैं इस स्कूल में हूं मैं  जब से आयी हूँ यह पहला अवसर है जब शिक्षक दिवस पर हम सब का सम्मान किया गया, इसके लिए मैं समस्त शाला प्रबंधन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।


अन्य पोस्ट