दुर्ग

अब यूरिया की कमी को लेकर कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 सितंबर। डीएपी के बाद अब यूरिया खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन का ऐलान किया है।
राजीव भवन से रैली निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान बैलगाड़ी में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इसे लेकर कांग्रेसियों ने दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश के नेतृत्व कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर आज सूचना दी।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। पहले किसानों को डीएपी खाद नहीं मिला, किसानों को कालाबाजारी में हजारों रुपए में डीएपी खाद लेना पड़ा। अब फिर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है। 266 रु. की यूरिया को किसान 1500, 2000 में लेने मजबूर हो रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को कांग्रेसी किसानों के साथ गाड़ा बैला रैली निकालकर राजीव भवन से दुर्ग कलेक्ट्रेट जाएंगे। इस आंदोलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी चल रही है। वहीं खाद की किल्लत को लेकर परेशान किसान भी बड़ी संख्या में इसमें शामिल होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू सहित नासिर खोखर, गोलू अजय गुप्ता, मुकेश साहू, आनंद कपूर ताम्रकार, बिजेंद्र भारद्वाज, मोहित वाल्दे, तिलक राजपूत, अबरार पंवार, सुमित घोष, असगर अली, रामकुमार सूर्यवंशी, राजेश साहू, भास्कर साहू सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।