दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 8 सितंबर। शुक्रवार को बजरंग दल तथा नगर के उत्साही युवाओं ने नगर में मुख्य मार्गों पर अव्यवस्थित घूम रहे पशुओं गाय, बैल के गले में रेडियम पट्टी बांध कर आए दिन होने वाले सडक़ दुर्घटना को रोकने की दिशा में सराहनीय पहल किया।
गौसेवकों ने स्टेशन चौक, अहिवारा मार्ग, महामाया मार्ग, काँजीहाउस परसदा मार्ग, गुरुद्वारा के समीप एवं नगरपालिका मार्ग में घूम रहे लगभग 350 पशुओं के गले मे यह रेडियम पट्टी बांधा। पार्षद प्रवीण राव ने बताया कि हमारे स्थानीय जो गौरक्षक हैं वे हमेशा गौसेवा के लिए तत्पर रहने हैं कभी भी सम्बंधित कोई जानकारी हो हम तत्काल पहुंचकर गौमाता की सेवा करते हैं इसके लिए हमे लोगों का सहयोग भी मिलता है।
नगरपालिका अध्यक्ष मीना वर्मा ने भी इस कार्य में अपनी भागीदारी निभाते हुए रेडियम पट्टी तथा पशुओं को फल एवं अन्य खाद्य सामग्री खिलाकर रेडियम पट्टी बांधा है शीघ्र ही सडक़ों पर घूमने वाले इन पशुओं के देखरेख के कार्य हेतु पालिका द्वारा कुछ लोगों को नियुक्त किया जाएगा जो रास्ते मे चलने वाले पशुओं को रास्ते से हटाएंगे लेकिन यह हम सबकी भी जिम्मेदारी है। उत्साहित गौ सेवकों में पार्षद आर. प्रवीण राव, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव एवं अवधेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गौसेवकों ने गौमाता के गले मे रेडियम पट्टी बांधे।