दुर्ग

कोडिय़ा में मेगा रक्तदान शिविर
08-Sep-2025 4:24 PM
कोडिय़ा में मेगा रक्तदान शिविर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 सितंबर।
माय भारत दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन कोडिय़ा एवं कर्मवीर युवा संगठन कातरो के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा मेगा रक्तदान शिविर गायत्री मंदिर हॉल कोडिय़ा में हुआ। इसमें युवाओं, महिलाओं व समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर 180 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान शिविर में रक्तदाताओं को यातायात सुरक्षा जागरूकता को लेकर हेलमेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही रक्तदान के लिए सक्रिय योगदान करने वाले 30 रक्तवीरों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई सेवा नहीं है। आप कितने भी अमीर बन जाएं या ऊँचे स्थान पर पहुंच जाएं, लेकिन जब रक्त की आवश्यकता होती है तो अंतत: मनुष्य को मनुष्य के पास ही जाना पड़ता है,  उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें कभी भी स्वयं को मानवता से ऊपर नहीं समझना चाहिए। समाज की सेवा करना ही असली धर्म है।

माय भारत छग के उपनिदेशक नितिन शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने वाले युवा ही असली रक्तवीर और समाज के नायक हैं। यह सिर्फ खून देना नहीं, बल्कि किसी को नई जिंदगी देने का साहसिक कदम है। दुर्ग जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी ने शौर्य युवा संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन समय-समय पर विविध सामाजिक गतिविधियाँ करता है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले युवा वास्तव में सम्मान के पात्र हैं। जिला पंचायत दुर्ग सभापति श्रद्धा साहू ने कहा कि रक्तदान करना केवल दान ही नहीं, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। छाया विधायक कामेश्वर साहू ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसमें भाग लेने वाले युवा वास्तव में समाज की शक्ति हैं। सरपंच खुमान निषाद ने कहा कि रक्तदान करना महान कार्य है जब भी कोई बेसहारा व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता में होता है, तब ऐसे रक्तवीरों की भूमिका जीवनरक्षक सिद्ध होती है। उन्होंने भविष्य के शिविरों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए शौर्य संगठन से अपील की कि वे इस सेवा कार्य को सतत जारी रखें। वरिष्ठ पत्रकार रोमशंकर यादव ने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य में शौर्य युवा संगठन के कार्यो की सराहना करते हुए समाज सेवा के नशे में डूबा व्यक्ति समाज में सम्मान पाता है और दूसरों के जीवन में उम्मीद जगाता है। पूर्व जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर ने कहा कि आज रक्तदान भी समय की सबसे बड़ी जरूरत है। शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने बताय संगठन के सचिव व रूंगटा आर 1 के सहायक प्राध्यापक आदित्य भारद्वाज एवं ग्राम पंचायत कातरो सरपंच जितेन्द्र सोनी के जन्मदिन पर हर वर्ष वृहत रूप से रक्तदान शिविर किया जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खूंटे, सेवक जन फाउंडेशन अध्यक्ष व आशीर्वाद ब्लड बैंक निदेशक विकास जायसवाल, सोनू सूद फाउंडेशन दुर्ग जिला प्रमुख दीक्षा नागदेवे, गुरजीत सिंह, जि़लेश चावड़ा, सुरेंद्र शर्मा, लेखराम सोनवानी, श्रमबिन्दु देवेंद्र पटेल, छग क्रांति सेना जिला अध्यक्ष ऋषि साहू, उपसरपंच कुलेश्वर निर्मलकर, गायत्री परिवार हनोदा प्रमुख देवी प्रसाद साहू, समाजसेवी प्रेमचंद सोनबेर, बी आर साहू, करगाडीह सरपंच करन सेन, फत्तेलाल वर्मा, रामचरण भारद्वाज, गजराज सेन, शौर्य संगठन संरक्षक जेपी दीपक, उमेश साहू, दिनेश दीपक, गोवर्धन साहू, मलेश निषाद, संदीप यादव, खुमान भारद्वाज, नरोत्तम साहू, जीविका समूह अध्यक्ष ललेश्वरी साहू सहित क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में फलेंद्र पटेल ने सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। शिविर के सफल आयोजन के लिए रवि साहू, दीपक यादव, पंकज दीपक, छगन साहू, यादवेंद्र साहू, जितेंद्र दीपक, खिलेंद्र पटेल, ईशु साहू, अंजू साहू, ममता साहू, लक्ष्मी निषाद, जामिन यादव, डेविसा, संध्या, टेमन भारद्वाज, भिषेक सेन, हिमांशु कौशिक, पूर्णिमा साहू, सुमन निषाद, प्रकाश निषाद, रंभा, टामेश्वरी, किरण, लक्ष्मी भारद्वाज, बुलबुल, लल्ली, आनंद निषाद, चिरंजीव निषाद, आशीष मलिक, हितेश, उमेंद्र, मृदुल निर्मल, सुशील, निमिष, गौरव, योगेश, शुभम, केवल, ऋषि सहित छग क्रांति सेना, शौर्य युवा संगठन, कर्मवीर युवा संगठन, राजस्क्रीन स्टेशनरी, गायत्री किराना, मां दुर्गा टेंट, संघर्ष युवा संगठन, युवा शक्ति संगठन सहित क्षेत्र के समस्त रक्तदानियों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट