दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 अगस्त। नेवई थाना अंतर्गत गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करने पर अज्ञात व्यक्ति ने करीब 18 लाख रुपए बिना जानकारी के निकाल लिए।
28 अगस्त को बुजुर्ग की रिपोर्ट पर नेवई पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जयंत राम चंदेल (76 वर्ष) निवासी सडक़-4 आशीष नगर पूर्व नेवई में रहते हैं।
उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 जुलाई 2025 को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए किरायेदार आकाश सिंह ने प्रार्थी के मोबाइल में किराये की रकम डालने के लिए ऑनलाइन गूगल पे डाउनलोड कराया और 7032 रुपए भेजे, उसके पश्चात 1 रुपए के तीन बार खाते से पैसे आकाश सिंह ने सिखाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के खाते में ऑनलाइन भेजे। उसके पश्चात से विभिन्न किश्तों में यूपीआई के माध्यम से यूनियन बैंक के खाता से कुल 6 लाख 72 हजार 603 रुपए एवं एसबीआई बैंक के खाता से विभिन्न किश्तों में कुल 10 लाख 96 हजार 941 रुपए खाताधारक की बिना जानकारी के किसी अज्ञात व्यक्ति द्धारा निकाल कर जयंत राम चंदेल के साथ धोखाधड़ी की गई है।
प्रार्थी की जानकारी के बगैर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुरूपयोग कर कुल 17 लाख 69 हजार 544 निकाल कर धोखाधड़ी की है।
जयंतराम चंदेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।