दुर्ग

नहरों में पानी छोड़़ा जा रहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अगस्त। पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद प्रमुख बड़े जलाशय भी अब छलकने के कगार पर पहुंच गए हैं। सर्वाधिक कृषि भूमि को सिंचित करने वाले तांदुला जलाशय में वर्तमान में 94 प्रतिशत जल भराव हो गया है। वहीं जलाशयों में अभी भी लगातार पानी का आवक बना हुआ है। वहीं जिले के दुर्ग भिलाई ट्विन सिटी को पेयजल के लिए पानी आपूर्ति करने वाले खरखरा जलाशय में भी इन दिनों 95 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।
इसी प्रकार गोंदली जलाशय में 82 एवं मरौदा जलाशय में 63 प्रतिशत तक जल भराव हो चुका है, जबकि खपरी जलाशय में पहले ही शत प्रतिशत जल भराव हो जाने से इसके उलट से पानी छलक रहा है। बेरला क्षेत्र में अल्प वृष्टि के चलते किसानो ने सिंचाई के लिए पानी की मांग की थी इस पर तांदुला जलाशय से नहर में पानी छोड़ा गया था। वहीं तांदुला जलाशय में पानी के भारी आवक को देखते हुए तांदुला नहर से पानी छोड़ कर मरौदा जलाशय को भी भरा जा रहा था। दोनों के लिए तांदुला जलाशय से नहर में 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, मगर खोपली के पास तांदुला मुख्य नहर पार में बड़ा होल हो जाने के बाद नहर में पानी छोडऩा आज बंद कर दिया गया। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हुई अच्छी बारिश के बाद फिलहाल सिंचाई के लिए भी पानी की मांग नहीं है।