दुर्ग

ताला तोडक़र जेवरात व रकम की चोरी
30-Aug-2025 10:07 AM
ताला तोडक़र जेवरात व रकम की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 अगस्त। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी के मामले हुए हैं। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कोतवाली थाना अंतर्गत पंचशील नगर दुर्ग निवासी धर्मेश देशमुख ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम नगपुरा चौक में कृषि केंद्र की शॉप चलाता है।

 25 अगस्त की शाम को 5 बजे मकान में ताला लगाकर वह सह परिवार अंजोरा गया हुआ था। दूसरे दिन रात को उसके बड़े भाई धर्मेंद्र देशमुख पंचशील नगर स्थित मकान में आए तो देखा मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो लोहे की तीन अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी में रखे सोने की एक चेन, गणेश भगवान वाला सोने का लॉकेट, सोने का एक रिंग एवं नगदी रकम 25000 रुपए नहीं थे। अज्ञात आरोपी ने सूने मकान में छत के रास्ते से प्रवेश करके घटना को अंजाम दिया है।

इसी तरह प्रार्थिया गरिमा तिवारी निवासी सिंचाई कॉलोनी मोहन नगर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 24 अगस्त की शाम को वह तीज का पर्व मनाने अपने माताजी के घर चंडी मंदिर के पास गई हुई थी। 27 अगस्त की शाम को वापस आई तो देखी कि घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी को तोडक़र अज्ञात चोर ने सोने एवं चांदी के आभूषण, घडिय़ां, गिटार सहित अन्य घरेलू सामान की चोरी कर लिया है। दोनों ही मामले में पुलिस ने धारा 331(4), 305 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट