दुर्ग

दुर्ग, 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले भाद्र पक्ष में सुहागिनों की महापर्व तीजा को इस बार ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने कुछ नए अंदाज में मनाया। मंदिर में जहाँ सभी सुहागिन चार प्रहर की पूजा करने एकत्रित रहती वहाँ अपने समाज की महिलाओं के साथ संरक्षक सुमन पांडे, अध्यक्ष अपर्णा चौबे ने सुहाग सामग्री देते हुए पूजा अर्चना की। साथ ही मठमन्दिर में सोलह श्रंगार में आई बहनों को तीज क्विन चुना गया, जिसमें प्रथम सरोज मिश्रा रही।
द्वतीय संध्या तिवारी रही जिन्हें गीतांजलि तिवारी एवं तूलिका तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य सहयोगी पुष्पा तिवारी शैल किरण शुक्ला रही। वहां उपस्थित महिलाओं को सुहाग सामग्री देकर तीज की शुभकामनाएं दी। राधा कृष्ण मंदिर में नृत्य नाटिका के स्वरूप में अपनेअखण्ड सुहाग की कामना की। इस कार्यक्रम में दिव्या मिश्रा, श्वेता मिश्रा, सुधा तिवारी, उषा चौबे के साथ सभी समाज की महिलाएं उपस्थित रही।